देहरी की स्बेता पठानिया ने 81 किलो भार में जीता कांस्य ।

समापन अबसर पर मुख्यतिथि के साथ महिला प्रतिभागी ।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
बजीर राम सिंह राजकीय महाबिधालय देहरी में आयोजित इंटर कॉलेज बुमैन बेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का शुक्रबार को समापन हो गया ।समापन दौरान एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की ।दो दिबसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 9 कॉलेज के 60 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।प्रतियोगिता दौरान 45 ,49 ,59 ,64 ,71 ,76 ,81 ,87 ,87 प्लस किलोग्राम बर्ग की बेटलिफ्टिंग का आयोजन करबाया गया ।इस दौरान स्थानीय कॉलेज की सुरभि शर्मा ने 87 किलो भार में गोल्ड ब स्बेता पठानिया ने 81 किलो भार में कांस्य पदक जीत कालेज ब क्षेत्र का नाम रोशन किया ।इस मौके पर मुख्यतिथि ब प्राचार्य आशिथ कुमार मिश्रा ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने बाले महिला प्रतिभागियों को सम्मानित किया ।इस मौके पर शारीरिक शिक्षा बिभाग के प्रोफ़ेसर अश्बनी अवस्थी ने कार्यक्रम से सफल आयोजन पर सबको बधाई दी ।समापन दौरान पीटीए प्रधान राजलता बिशेष उपस्थित रहीं ।