May 2, 2025

बिलासपुर में फोरलेन पर निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी, 2 मजदूरों की मौत

0

बिलासपुर / 12 अगस्त / परविंदर शर्मा

 हिमाचल प्रदेश में हादसों का सबब थमता नजर नहीं आ रहा है. अब पुल की शटरिंग गिरने से हादसा हुआ है और दो मजदूरों की मौत हुई है. घटना  सूबे के बिलासपुर जिले में पेश आई है.

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत मंडी-भराड़ी-ऋषिकेश को जोड़ने वाले मार्ग पर पुल निर्माण चल रहा था. इसकी शटरिंग गिरने से दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. पुल की शटरिंग की जा रही थी जोकि अचानक गिर गई. हादसे के बाद मजदूरों को उपचार के लिए चांदपुर निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण दोनों की मौत हो चुकी थी.बताया जा रहा कि दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के हैं. फिलहाल, पुलिस को मामले की सूचना मिली है. 

डीएसपी सदर बिलासपुर ने राजकुमार बताया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच आरम्भ कर दी है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *