Site icon NewSuperBharat

श्री नैना देवी में भी फिट इंडिया मुहिम के तहत मैराथन आयोजित

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2020/01/fit-india-merthon-bite-tehsildaar-husan-chand-4.mp4
bite तहसीलदार एवं  मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी

-बिलासपुर / 19 जनवरी / सुरिन्दर जमवाल

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में भी फिट इंडिया मुहिम के तहत मैराथन आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा स्थानीय नागरिकों और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया यह मैराथन नए बस अड्डे से शुरू हुई और पूरे मंदिर क्षेत्र  परिक्रमा करती हुई पुराना बस अड्डा के समीप पहुंची और इस दौरान माता के मंदिर की पूरी परिक्रमा की गई

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2020/01/fit-india-merthon-3.mp4


v/o
यह कार्यक्रम तहसीलदार एवं  मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और  कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया  मंदिर अधिकारी तहसीलदार हुसन चंद चौधरी ने बताया कि  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त 2019 को फिट इंडिया मुहीम की शुरुआत की थी और उसी के तहत आज जिला बिलासपुर के चारों मंडलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र  मंडल का कार्यक्रम श्री नैना देवी बस अड़ड़ा पर आयोजित किया गयाहुसन चंद चौधरी ने बताया कि क्योंकि आजकल सभी लोग गाड़ियों का उपयोग करते हैं और मोबाइल का प्रयोग करते हैं उनके फिट रहने के लिए पैदल चलना भी बहुत जरूरी है आजकल लोग फिजिकल एक्टिविटीज कम  करते हैं  जिससे बीमारियां फैलने का खतरा रहता है इसलिए हमने सभी को जागरूकता देने के उद्देश्य से  एक कार्यक्रम आयोजित किया इसमें पूरा 5 किलोमीटर  का सफर तय किया गया हैं

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2020/01/fit-india-merthon-2.mp4
https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2020/01/fit-india-merthon-1.mp4


Exit mobile version