श्री गोयल ने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों, पैरा मैडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स व अन्य अपनी जान को हथेली पर रखकर जी-जान से अपनी डयूटी का कर रहे हैं निर्वाह
अम्बाला / 23 मई / न्यू सुपर भारत
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने मिशन शुक्रिया अम्बाला के तहत एक गर्म चाय की प्याली की शुरूआत करते हुए नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर, मिशन अस्पताल में देर रात जाकर डॉक्टरों, पैरा मैडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स, सिक्योरिटी गार्ड को गर्म चाय की प्याली व रस वितरित किये।
श्री गोयल ने इस मौके पर यह भी कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों, पैरा मैडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स व अन्य अपनी जान को हथेली पर रखकर जी-जान से अपनी डयूटी का निर्वाह कर रहे हैं और कोरोना ग्रसित मरीजों को ठीक करने का कार्य भी वह कर रहे हैं, जिसके लिये वह उन्हें सैल्यूट करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना काल में काम कर रहे डॉक्टरों, पैरा मैडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स, पुलिस व अन्य इससे जुड़ेे अधिकारियों व कर्मचारियों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करने दिया जायेगा।
इसके उपरांत विधायक पोलिटैक्निक चौक, कालका चौक, नारायणगढ़ मोड, ईंको, अग्रसेन चौक, मॉडल टाउन व अन्य जगहों पर पुलिस द्वारा लगाये गये नाकों पर जाकर भी वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों व अन्य स्टाफ को गर्म चाय की प्याली व रस भेंट किये। उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सैल्यूट किया और कहा कि वे भी कोरोना काल में अपनी डयूटी का बखूबी निर्वाह करते हुए मानवता की सेवा का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मिशन शुक्रिया अम्बाला के तहत वे हर राज सांय को डॉक्टरों, पैरा मैडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स, पुलिकर्मियों को चाय की प्याली वितरित करने का काम करेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे। इस मौके पर एडवोकेट संदीप सचदेवा, संजीव गोयल टोनी, रितेश गोयल, रोहित गुप्ता, ध्रुव त्रिखा, अर्पित अग्रवाल, मनदीप राणा, हेमंत कुमार, हरप्रीत भल्ला, नरेन्द्र भलोठिया व अन्य मौजूद रहे।