बैजनाथ के नागरिक चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी को किया दूर : विधायक मुल्ख राज प्रेमी

बैजनाथ के नागरिक चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी को किया दूर : विधायक मुल्ख राज प्रेमी
बैजनाथ ( गौरव ):
बैजनाथ के नागरिक चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा चुका है तथा विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती कर दी है, जिससे अब क्षेत्र की जनता को इलाज को भटकना नहीं पड़ेगा। यह शब्द विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने पत्रकारों से कहे। मुल्ख राज प्रेमी मंगलवार को अस्पताल में चल रहे रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इससे पूर्व अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में भी प्रेमी ने भाग लिया अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को फल वितरित किए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय पर बैजनाथ अस्पताल में 12 डॉक्टर की तैनाती हो चुकी है। जिन में मेडिशीयन, सर्जरी, एनेस्थीसिया, जैसे विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ 12 डॉक्टर अपनी सेवाएं में दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बाल रोग, स्त्री रोग बिसेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती इस अस्पताल में कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी मरीजों को सभी प्रकार के टेस्टों की भी सुविधा मिलनी आरंभ हो जाएगी। लैब टेक्नीशियन के खाली पद भी भरे जा चुके हैं। शीघ्र ही बाकी खाली पड़ भी भर दिए जा रहे हैं। इस मौके पर मुलखराज प्रेमी ने मोके पर मौजूद बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता से कहा कि शीघ्र ही बैजनाथ बाज़ार में गलत तरीके से लगे बिजली के खंभों को हटाया जाए, जो हर बक्त यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे हैं। इस मौके पर एसएमओ अरुण शर्मा, अजय धवन, वीरेंद्र राणा, संजय सोनी, अनिल शर्मा, अनिल अवस्थी, प्रकाश डोगरा, भीखम कपूर अमन सूद गोपाल व राकेश नेगी सहित सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।