Site icon NewSuperBharat

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के परिसर में बनी दुकान न. 31 को दिया जा रहा है किराए पर

बिलासपुर / 13 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार हरि सिंह यादव ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के परिसर में बनी दुकान न. 31 को किराए पर दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 29 दिसम्बर को दोपहर 12ः30 बजे तक मोहर बन्द लिफाफे में निविदाएं मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार कार्यालय में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि निविदादाता निर्धारित तिथि व समय से पूर्व 5 हजार रुपये धरोहर राशि नगद रुप से तहसीलदार कार्यालय की लिपिका अर्पणा शर्मा के पास जमा करवानी सुनिश्ति करें।

उन्होंने बताया कि निविदा की प्रक्रिया के बाद धरोहर राशि वापिस लौटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि निविदादाता दुकान की बोली 2500 से अधिक लगाना सुनिश्चित करें।उन्होंने बताया कि मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार को बिना कारण बताए बोली रद्द करने का पूरा अधिकार होगा।

Exit mobile version