Site icon NewSuperBharat

हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग दो दिवसीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन 29 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक

शिमला / 27 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

हिमाचल प्रदेश श्रम एवं रोजगार विभाग दो दिवसीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन 29 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक स्किल इंडिया प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के संयुक्त तत्वाधान से गेयटी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी निदेशक रोजगार डॉक्टर एसएस गुलेरिया ने दी।

उन्होने बताया कि इस रोजगार मेले में देश की उच्च कॉरपोरेट कंपनियां परोकटर गैंबल, वर्धमान टैक्सटाइल, रेडिसन समूह, मैनकाइंड फार्मा, महिंद्रा टेक भाग लेंगी।

डॉक्टर गुलेरिया ने बताया कि इस मेगा जॉब फेयर में 2200 आईटीआई डिप्लोमा होल्डर को रोजगार प्रदान किया जाएगा तथा उन्हें तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व हिमाचली मूल प्रमाण पत्र आवेदन कर्ताओं को साथ लाने की अपील की। निदेशक रोजगार ने बताया कि आवेदन करने वाले क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में दूरभाष 01772658174  पर जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकते हैं ।

Exit mobile version