Site icon NewSuperBharat

रोहडू मेला 2020 का आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन – उपायुक्त

शिमला / 26 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां रोहडू मेला 2020 का आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मेले के दौरान आवंटित होने वाले स्टाल में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मेला आयोजन से संबंधित विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन किया गया ताकि मेले का आयोजन व संचालन सफलतापूर्वक किया जा सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मेले के दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। साथ ही मोबाइल टॉयलेट  निर्माण करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान नशा निवारण से संबंधित इवेंट का भी आयोजन किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नशे से दूर रहने के लिए जागृत हो सके।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जाए ताकि लोगो को बैैहतर स्वास्थ्य सेवाए उपल्बध हो सके। उन्होंने मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए तथा प्राप्त सुझाव पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपमंण्डलाधिकारी रोहडू बीआर शर्मा, डीएसपी रोहडू सुनील नेगी, तहसीलदार जुब्बल चंद्रमोहन ठाकुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version