Site icon NewSuperBharat

रोहडू स्थित उपमंडलाधिकारी कार्यालय में सुगम केंद्र रोहडू का लोकार्पण किया – उपायुक्त

शिमला / 26 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज यहां रोहडू स्थित उपमंडलाधिकारी कार्यालय में सुगम केंद्र रोहडू का लोकार्पण किया जो लगभग 10 लाख रुपए की राशि से निर्मित किया गया है।

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि सुगम केंद्र के माध्यम से लोगों को एक छत के नीचे विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं जो अब रोहडू क्षेत्र के लोगों को भी प्राप्त होगी।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सुगम केंद्र में पारदर्शिता लाने तथा समय पर लोगो का काम निपटारा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की  असुविधा न हो।

उन्होंने बताया कि सुगम केंद्र के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों का लोगों से सीधा संवाद है। उन्होंने बताया कि सुगम केंद्र के माध्यम से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों की ज्यादा से ज्यादा सेवा करें, ताकि कोई भी व्यक्ति निराशा एवं हताश न हो। उन्होंने सुगम केंद्र में विभिन्न प्रकार की प्रदान की जाने वाली सुविधाएं के लिए दर पट्टिका लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने राजस्व से उपस्थित सभी अधिकारियों को राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकार के कार्यों का समय पर निष्पादन करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपायुक्त ने फिल्ड अधिकारियों को लोगों के साथ नशे पर संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र में नशे को खत्म किया जा सके और बेहतर समाज का निर्माण हो सके। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी रोहडू बीआर शर्मा, डीएसपी रोहडू सुनील नेगी, तहसीलदार जुब्बल चंद्रमोहन ठाकुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version