Site icon NewSuperBharat

20 जुलाई को डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड पर वेबिनार का आयोजन

शिमला / 19 जुलाई / राजन चब्बा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जम्मू व कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में डिजिटल मीडिया, पत्रकारों तथा पत्रकारिता संस्थानों के लिए डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड विषय पर एक वेबिनार का आयोजन 20 जुलाई, 2021 को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी।  

इस वेबिनार के मुख्य वक्ता सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय होंगे।

उन्होंने बताया कि वेबिनार में जुड़ने के लिए प्रमाणीकरण फाॅर्म https://docs.google.com/forms/d/e/IFAIpQLSf0YPlcRwkjX4JwqiUcADxwCQF4ocvK_h0h8qiseGoHfTfR0Q/viewform?usp=sf_link पर उपलब्ध होगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय वेबिनार से जुड़ने के लिए जूम प्लैटफाॅम के माध्यम लिंक प्रदान करेगा।  

Exit mobile version