May 2, 2025

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला ने मनाया ‘हिन्दी पखवाड़ा/हिन्दी दिवस’

0

शिमला / 15 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र शिमला द्वारा कोविड-19 महामारी की गंभीरता को ध्यान में रखकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 01 सितम्बर 2020 से 15 सितम्बर 2020 तक ‘हिन्दी पखवाड़े’ का आयोजन किया। उक्त पखवाड़े में क्षेत्रीय केन्द्र शिमला के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेष में स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्रों के कर्मचारियों ने भी वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। ‘हिन्दी पखवाड़े’ के दौरान इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र शिमला द्वारा राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार तथा कार्यालय के दैनिक कामकाज में हिन्दी के प्रयोग और हिन्दी भाषा को प्रोत्साहन देने हेतु वर्चुअल माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का का आयोजन किया गया।

1. ‘कार्यालय के दैनिक कामकाज में राजभाषा हिन्दी का प्रयोग’ विषय पर एक वेबीनार/कार्यशाला (10 सितम्बर 2020 प्रातः 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक) आयोजित की गई। इस कार्यशाला में विषय विषेषज्ञ श्री एस.एल. गौतम, भारतीय दूरसंचार निगम षिमला ने कर्मचारियों/प्रतिभागियों को कार्यालय के दैनिक कामकाज में राजभाषा हिन्दी का प्रयोग संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

2. 14 सितम्बर 2020 को (अपराहनः 3ः00 बजे से 4ः00 बजे तक) ‘भाषा की सामाजिकता और आलोचना के पूर्वाग्रह’ विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया जिसमें विषय विषेषज्ञ प्रो. ओ.पी. सारस्वत, पूर्व प्रोफेसर हिमाचल प्रदेष विष्वविद्यालय शिमला ने कर्मचारियों/प्रतिभागियों को अपने विचारों से अवगत करवाया।

3. ‘हिन्दी दिवस’ के उपलक्ष्य पर अधिकारियों/कर्मचारियांे के लिए हिन्दी भाषा से जुड़ी गतिविधियों- भाषण तथा काव्य पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के अधिकारियों/कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया तथा हिन्दी भाषा के प्रयोग एवं प्रचार-प्रसार सम्बन्धी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। आज दिनांक 15 सितम्बर, 2020 को क्षेत्रीय केन्द्र, षिमला में क्षेत्रीय निदेषक की अध्यक्षता में हिन्दी पखवाड़े का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *