Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री ने शहीद प्रशांत ठाकुर की शहादत पर शोक व्यक्त किया

शिमला / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने 24 वर्षीय जवान प्रशांत ठाकुर की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। प्रशांत ठाकुर सिरमौर जिला के धारटीधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत भनेत हल्दवाड़ी के गांव ठाकर गुआना के निवासी थे। वह जम्मू कश्मीर के बारामुला में आंतकवादियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि शहीद प्रशांत ठाकुर ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अद्वितीय साहस का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि प्रशांत ठाकुर एक सच्चे योद्धा थे, देश के लिए उनके शौर्य और बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने परमपिता परमात्मा से शहीद की आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Exit mobile version