May 2, 2025

आरोग्य भारती शिमला शाखा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में औषधीय वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

0

शिमला / 15 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

आज आरोग्य भारती शिमला शाखा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में औषधीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन न्यू शिमला के केलनू माता मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।
इसमें उच्च औषधीय गुणों से युक्त 900 से अधिक पौधे रोपित किए गए तथा उनके गुणों के विषय में उपस्थित जनसमुदाय को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर रखाल,तालीसपत्र, शूगपा, पारिजात, दाडिम, निर्गुंडी,गिलोय,पद्मकाष्ट,पैरीकैंथा, आदि प्रजाति के 900 से अधिक औषधीय पौधों का रोपण किया गया। सोशल दूरी का ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आरोग्य भारती के राष्ट्रीय सचिव डॉ राकेश पंडित ने वनस्पतियों
उपस्थित औषधीय गुणों के वारे में बताया कि कोरोना उपचार पर हो रही शोध में विश्व भर में १२५ औषधीय पौधों पर काम हो रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार अमेरिका में 65% लोग कोरोना के बचाव तथा ईम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक वनस्पतियों का प्रयोग कर रहे हैं। आयुष काढ़ा तथा भोजन पकाने में प्रयुक्त होने वाली सामान्य हर्बस पुदीना, अदरक, लहसुन, दालचीनी, चौलाई, बथुआ, पोई, काली मिर्च, पिपप्ली, ईम्युनिटी बढ़ाने में कारगर सिद्ध हो रही हैं।

डॉ राकेश पंडित ने वृक्षों के महत्व के बारे में बताया कि एक वृक्ष एक ओर जीवन भर आक्सीजन देता है, हवा में उपस्थित पोल्यूशन को सोखते है तथा साथ साथ औषधीय तत्वों के कारण आरोग्य प्राप्ति एवं अनेक रोगों के उपचार में भी सहायक होते हैं।

स्थानीय पार्षद श्रीमती कुसुमलता की अध्यक्षता में संपन्न इस पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। डॉ एस एस मिन्हास, श्री विजय परमार, डॉ अनिल मैहता, डॉ यशपाल शर्मा, डॉ अनिल ठाकुर, डॉ विवेक शर्मा, डॉ आहलुवालिया, श्री रोहिताश चंद्र, श्रीमति सुषमा,श्रीमति भंडारी, श्रीमती कुसुम कुठियाला, श्री सुरेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। आरोग्य भारती शिमला के अध्यक्ष डॉ नरेश शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। आरोग्य भारती शिमला शाखा के बनौषधी आयाम प्रमुख वनस्पतिशास्त्र विशेषज्ञ डॉ अनिल ठाकुर की देख-रेख में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *