मुख्यमंत्री ने 22 वर्षीय मुस्कान जिंदल को आईएएस अधिकारी बनने पर बधाई दी
शिमला / 04 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी की मुस्कान जिंदल ने लोक सेवा संघ आयोग की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीकर्ण कर पूरे देश में 87वां रैंक हासिल किया है। 22 वर्षीय मुस्कास्न ने पहले प्रयास में ही आइएएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मुस्कान जिंदल के आइएएस बनने से पूरे बद्दी क्षेत्र सहित हिमाचल में खुशी का माहौल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्कान जिंदल की यह उपलब्धि प्रदेश के लिए गौरव की बात है और उनकी इस सफलता से प्रदेश के अन्य युवा भी प्रोत्साहित होंगे।