Site icon NewSuperBharat

कोटी पंचायत के छः लोगों ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण

शिमला / 28 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए मंगलवार को मशोबरा ब्लॉक की कोटी पंचायत के छः लोगों ने अपने समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई । सक्षम गुडिया बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा ने भाजपा परिवार में शामिल होने  पर सभी लोगों का पटका पहनाकर स्वागत किया । भाजपा में शामिल होने वालों में आशा कुमारी मुंडाघाट, सृष्टि कुमारी और जोगिन्द्र रोहाल कोटी, संजीव कुमार गांव फनेवट, अनिता और बिमला देवी शड़ोग शामिल है।

यह जानकारी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी डॉ. विश्व बंधु जोशी ने दी है । उन्होने बताया कि कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का परिवार बढ़ रहा है और  कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर भाजपा के गढ़ को मजबूत करने के लिए नए लोगों को शामिल किया जा रहा है । डॉ. जोशी ने कहा कि उनका उददेश्य वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में कसुम्पटी निर्वाचन से कांग्रेस का सूपड़ा साफ करके भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीताना है।

Exit mobile version