Site icon NewSuperBharat

आपदा राहत कोष के लिए अंशदान

शिमला / 31 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश सचिवालय राजपत्रित अधिकारी संघ ने अध्यक्षा गीता शर्मा के नेतृत्व में आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की और संघ की ओर से 3 लाख रुपये का चेक आपदा राहत कोष के लिए भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने अंशदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान से प्रभावितों को राहत पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठन और दानी सज्जन इस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं, जो इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रभावित परिवारों के प्रति उनकी चिंता और एकजुटता की भावना को प्रदर्शित करता है।

Exit mobile version