राज्यपाल ने भारतीय सेना के जवानों के निधन पर शोक व्यक्त किया

शिमला / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को लद्दाख के कियारी के पास एक सड़क दुर्घटना में शहीद हुए शिमला ग्रामीण उपमंडल के गांव नेहरा के सैनिक विजय कुमार और आठ अन्य भारतीय सेना के जवानों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।