Site icon NewSuperBharat

लोगों के लिए जल्द खोल दी जाएगी ढली टनल, मिलेगी जाम से मुक्ति

शिमला / 19 अगस्त / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज चम्याणा का दौरा किया और अस्पताल सड़क को जल्द दुरुस्त कर पक्का करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अस्पताल की रिटेनिंग वाल का कार्य भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ढली टनल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और टनल का ट्रायल भी लिया। उन्होंने बताया कि जल्दी ही इस टनल को लोगों की सुविधा के लिए खोल दिया जाएगा जिसके बाद यहाँ जाम की स्थिति से राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अधिकारीयों के साथ लक्कड़ बाजार के लिए प्रस्तावित टनल को लेकर भी चर्चा की। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है और इसी दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। 

इस अवसर पर विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा, लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 

Exit mobile version