Site icon NewSuperBharat

बचत भवन में निर्वाचन सम्बंधित एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

शिमला / 03 जुलाई / न्यू सुपर भारत

मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के दृष्टिगत मतदाता सूचियों को अद्यतन बनाने तथा मतदान केंद्रों के युक्तिकरण तथा इआरओ नेट के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए आज यहाँ बचत भवन शिमला के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी( कानून एवं व्यवस्था) ज्योति राणा ने की। कार्यशाला में जिला शिमला के समस्त उपमंडल दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। 

कार्यशाला में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम शिमला बीआर शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा व प्रोग्रामर दिलीप हिमराल द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने की हिदायत भी दी गई ताकि आगामी निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण व मतदान केंद्रों के युक्तिकरण कार्यों को सुचारु रुप से किया जा सके।

Exit mobile version