Site icon NewSuperBharat

रोहित ठाकुर ने चौपाल कार्निवल के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

शिमला / 28 मई / न्यू सुपर भारत

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चौपाल कार्निवल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। आने वाले समय में स्कूलों में खेलों को और बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए सहायक होते हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला शिमला खेलकूद गतिविधियों के लिए जाना जाता है वही जिला की पहचान वॉलीबॉल खेल के साथ जुड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि जिला शिमला में खेल जगत से जुड़ी अनेकों हस्तियों ने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में नाम रोशन किया है।उन्होंने आयोजकों को प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की तथा प्रतियोगिता आयोजन के लिए 50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।

शिक्षा मंत्री ने चौपाल आईटीआई के क्षतिग्रस्त भवन का किया निरीक्षण
इसके पश्चात, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को भवन के संरक्षण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आईटीआई भवन पहाड़ी से स्लाइड होने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसके संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भवन का भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द भवन को सुरक्षित किया जा सके।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव रजनीश किमटा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन मेहता, नगर पंचायत उपाध्यक्ष चंद्र मोहन ठाकुर, उप मंडलाधिकारी चौपाल नारायण चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version