Site icon NewSuperBharat

सेना प्रशिक्षण कमान आरट्रैक अलंकरण समारोह 2023

शिमला / 27 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

शिमला में आयोजित सेना प्रशिक्षण कमान आरट्रैक अलंकरण समारोह में जनरल कमांडिंग.इन.चीफ आरट्रैक लेफ्टिनेंट जनरल एस एस महल, ए वी एस एम, वी एस एम ने प्रषिक्षण वर्ष 2021-22 मेें उतकृष्ट प्रदर्षन के लिए उच्च तुंगता युद्व पद्वति स्कूल; एच ए डब्लयू एसद्ध गुलमर्ग को चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ प्रषंसा प्रमाण पत्र और छः कैटेगरी ष्एष् प्रतिष्ठानों तथा संबधित यूनिट को प्रतिष्ठित जीओसी.इन.सी यूनिट प्रषस्ति पत्र से सम्मानित किया।

इनमें काॅलेज ऑफ़ मैटेरिसल्स मैनेजमेन्ट; सी एम एमद्ध, जबलपुर, सेना वायु रक्षा काॅलेज; ए ए डी काॅलेजद्ध गोपालपुर, सैन्य इन्जीनियरी काॅलेज; सी एम ईद्ध पुणे, सैन्य विधि संस्थान; आई एम एलद्ध, नई दिल्ली, सेना षिक्षा कोर प्रषिक्षण काॅलेज एवं केन्द्र; ए ई सी टी सी एंव सीद्ध पचमढ़ी और 6 फील्ड रेजिमेंट शामिल रहे। 

Exit mobile version