5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष पर करणी सेना हिमाचल प्रदेश करेगी महायज्ञ का आयोजन: पीयूष चंदेल

शिमला / 03 अगस्त / राजन चब्बा
5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा । उसी के उपलक्ष पर करणी सेना हिमाचल प्रदेश प्रत्येक जिला और प्रत्येक विधानसभा स्तर पर करणी सेना के कार्यकर्ता यज्ञ का आयोजन करेंगे यह बात करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने मीडिया को बताई।
पीयूष चंदेल ने बताया सालों से राम मंदिर का मामला अदालतों में लंबित पड़ा रहा लेकिन सालों की लड़ाई लड़ने के बाद अब यह फैसला हिंदुओं के पक्ष में हुआ है और इतने सालों की लंबी लड़ाई के बाद 5 अगस्त को वह दिन आया जब राम मंदिर के निर्माण की नींव रखी जाएगी।
पीयूष ने बताया कि यह दिन हिंदुस्तान के देशवासियों के लिए किसी पर्व से कम नहीं है इसलिए करणी सेना हिमाचल प्रदेश ने यह तय किया है कि प्रत्येक करणी सैनिक अपने-अपने स्थानों पर जिला मुख्यालयों पर यज्ञ का आयोजन करेगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का काफी खास ध्यान रखा जाएगा पीयुष ने बताया इस यज्ञ को प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर पर भी कर सकता है, पीयूष ने बताया राम जन्मभूमि के आंदोलन को सफल बनाने के लिए हजारों सालों से लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है और उन सभी वीर और वीरांगनाओं के प्रति भी करणी सेना अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करती है आगे बताया कि यह दिन हिंदुस्तान के लिए बहुत बड़ा दिन है और इस दिन इस महायज्ञ पर करणी सेना आहुति देकर इस पर्व को मनाएगी क्योंकि इस समय अयोध्या जाना मुश्किल है इसीलिए अपने-अपने स्थानों पर यज्ञ का आयोजन करके सभी कार्यकर्ता भूमि पूजन यज्ञ में आहुति देंगे ।