Site icon NewSuperBharat

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने दी जानकारी

शिमला / 1 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदाता सूची को आधार संख्या के साथ स्वैच्छिक आधार पर जोड़े जाने का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। आधार संख्या को मतदाता सूची के साथ जोड़े जाने पर दोहरे पंजीकरण की संभावना समाप्त होगी।

उन्होंने कहा कि आधार संख्या को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रारूप 6-ख को भरकर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवाएं। प्रारूप 6-ख भारत निर्वाचन आयोग की अधिकारिक वेबसाईट  www.eci.gov.in  से डाउनलोड किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त मतदाता स्वयं निर्वाचन आयोग के नेशनल वोटरस सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) एवं वोटर हेल्पलाईन ऐप (वीएचए) के माध्यम से भी आॅनलाईन अपनी आधार संख्या को मतदाता सूची के साथ जोड़ सकते हैं।उन्होंने जिला शिमला के सभी मतदाताओं से अपना आधार संख्या मतदाता सूची के साथ जोड़ने का आह्वान किया ताकि मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाया जा सके।

Exit mobile version