शिमला / 01 अगस्त / न्यू सुपर भारत
63-शिमला विधानसभा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानू गुप्ता ने आज 63-शिमला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत 91 बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता सूची को आधार संख्या के साथ जोड़े जाने के लिए रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि यह सभी 91 बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाताओं से आधार नम्बर एकत्र करेंगे तथा गरूड़ ऐप के माध्यम से मतदाता सूची के साथ जोड़ा जाएगा। आधार संख्या को मतदाता सूची के साथ जोड़े जाने पर दोहरे पंजीकरण की संभावना समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि आधार संख्या को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रारूप 6-ख को भरकर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करवाएं। प्रारूप 6-ख भारत निर्वाचन आयोग की अधिकारिक वेबसाईट www.eci.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त मतदाता स्वयं निर्वाचन आयोग के नेशनल वोटरस सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) एवं वोटर हेल्पलाईन ऐप (वीएचए) के माध्यम से भी आॅनलाईन अपनी आधार संख्या को मतदाता सूची के साथ जोड़ सकते हैं।उन्होंने 63-शिमला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से अपना आधार संख्या मतदाता सूची के साथ जोड़ने का आह्वान किया ताकि मतदाता सूची को त्रुटिहीन बनाया जा सके।