Site icon NewSuperBharat

शिक्षण संस्थानों में कोविड नियमों की अनुपालना के लिए समिति का गठन

नालागढ़ / 02 अगस्त / न्यू सुपर भारत


नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों में कोविड-19 से संबंधित नियमों की अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक समिति का गठन किया गया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ के प्रधानाचार्य जोगिंदर शर्मा की अध्यक्षता में गठित समिति नियमित रूप से शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण करेगी। यह समिति शिक्षण संस्थानों में 2 गज की दूरी, मास्क का उपयोग तथा हाथों की स्वच्छता इत्यादि से संबंधित व्यवस्थाओं की जांच करेगी।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उपमंडलाधिकारी (ना) नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि क्योंकि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए प्रदेश में 2 अगस्त 2021 से खुले विद्यालयों में कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार को सुनिश्चित करने के लिए नालागढ़ उपमंडल में एक जांच समिति का गठन किया गया है।

आईटीआई नालागढ़ के प्रधानाचार्य जोगिंदर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समिति में अन्य शिक्षण संस्थानों के अध्यापकों को भी शामिल किया गया है। यह समिति निरंतर स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगी तथा शिक्षण संस्थानों में कोविड-19 से संबंधित निरीक्षण के साथ-साथ इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी देगी।


एसडीएम नालागढ़ ने शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यो, मुख्य अध्यापकों तथा अध्यापकों से अपील की है कि वे शत प्रतिशत कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाकर विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए स्वयं मिसाल बने तथा उन्हें 2 गज की दूरी, मास्क का उपयोग तथा हाथों को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर जागरूक एवं प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय परिसर में प्रत्येक आवश्यक स्थान पर हाथों की सफाई के लिए हाथों को साबुन से  धोने अथवा  सैनिटाइज करने की सुविधा उपलब्ध हो तथा स्कूली बच्चों को इनका इस्तेमाल करने के लिए शिक्षित एवं जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों में कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार संबंधी किसी भी शिकायत अथवा सुझाव के लिए कोई भी अभिभावक या अन्य कोई व्यक्ति मोबाइल नंबर 70 183 56063 पर  संपर्क कर सकते हैं। 

Exit mobile version