कोरोना वैक्सीन की लगाई गई दूसरी डोज **** जिन्होंने 16 जनवरी 2021 को लगवाई थी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत में पहली डोज -एसएमओं डा. तरूण प्रसाद।

शहजादपुर, 13 फरवरी।
सीएचसी शहजादपुर में आज उन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई जिन्होंने 16 जनवरी 2021 को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत में पहली डोज लगवाई थी। इस बारे में एस एम ओ डॉ0 तरुण प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है जिनमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम तथा अन्य कर्मचारी शामिल है।

उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन सुरक्षित है। इससे डरने की जरूरत नहीं है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाये ताकि हम कोरोना से मुक्ति पाएं। टीकाकरण होने के बाद भी तीन सावधानियां जरूर बरते जैसे मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना तथा नियमित रूप से हाथ धोना या सेनिटाईजर का प्रयोग करना।
