शास्त्री मार्कीट अजौली मोड़ में चल रहा गणेश महाउत्सव संपन्न

अजौली, 12 सितंबर / एनएसबी न्यूज़:
शास्त्री मार्कीट अजौली मोड़ में चल रहे गणेश महाउत्सव संपन्न होने पर सुबह पूजा-अर्चना करने के बाद हवन यज्ञ किया गया तथा गणेश जी की प्रीतिमा को बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर सतलुज नदी के घाट लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास भक्तों द्वारा बड़े सम्मान के साथ विर्सजित किया गया। शोभायात्रा के दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जय घोष कर रहे थे। कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों में लंगर प्रसाद के अतिरिक्त लड्डू प्रसाद भी बांटा गया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।