May 5, 2025

जिला बिलासपुर में कई जगह पर पड़े जमकर ओले और तेज बरसात से ठंड का प्रकोप बढ़ा

0

ओलाबृष्टि से सफेद हुयी सड़के तेज बरसात एवं ओले पड़ने से तापमान में आई भारी गिरावट जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त

बिलासपुर/ 18 जनवरी / सुरिंदर जमवाल


जिला बिलासपुर में कई  जगह पर पड़े जमकर ओले और तेज बरसात से ठंड का प्रकोप बढ़ा ओलाबृष्टि से सफेद हुयी सड़के तेज बरसात एवं ओले पड़ने से तापमान में आई भारी गिरावट जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त
एक बार फिर पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में


v /o

राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़ मनाली पर तेज बरसात एवं ओलाबृष्टि  से रुकी गाड़ियों की रफ्तार आसमान में छाए काले बादल जिससे स्वारघाट क्षेत्र ,.जामली, ब्रमपुखर ..में ओलाबृष्टि से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है  जिससे श्रद्धालुओं के अलावा पर्यटकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है  स्थानीय लोग श्रद्धालु एवं पर्यटक इस ठंड के मौसम में अंगीठी सेकने को मजबूर है  एक बार फिर क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप जारी हो गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *