Site icon NewSuperBharat

Sessions Judge ने किया सदगुरू कृपा अपना घर का निरीक्षण, बुजुर्गों की सुनी समस्याएं

फतेहाबाद / 1 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया ने हांसपुर रोड स्थित सदगुरू कृपा अपना घर का निरीक्षण किया। उन्होंने वरिष्ठ बुजुर्गों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। सेशन जज डीआर चालिया ने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं और उनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य बनता है।

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया व आश्रम द्वारा दी जा रही सुविधाओं की सराहना की। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमारी, स्वामी सदानंद प्रणामी गौ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अशोक भुक्कर इत्यादि मौजूद रहे।

Exit mobile version