प्रथम अक्तूबर को घुमारवीं में मनाया जाएगा वरिष्ठ नागरिक दिवस -जगदीश शर्मा ***एसडीएम शशीपाल शर्मा करेंगे समारोह की अध्यक्षता
बिलासपुर / 26 सितम्बर/ / एनएसबी न्यूज़
1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के
अवसर पर उपमंडल घुमारवीं में वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह का आयोजन किया
जाएगा। समारोह की अध्यक्षता एसडीएम घुमारवीं शशीपाल शर्मा करेंगे। यह
जानकारी तहसील कल्याण अधिकारी जगदीश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य
विभाग द्वारा निःशुल्क शिविर लगाया जाएगा और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण
हेतु प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की
जाएगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर को प्रातः 10ः30
बजे नगर परिषद के रैहन बसेरा में किया जाएगा। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक सभा
घुमारवीं से समारोह में हिस्सा लेने के लिए विशेष आग्रह किया है।
उन्होंने घुमारवीं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, वृद्धजनों से आग्रह किया
है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की निःशुल्क
जांच करवाएं तथा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई
जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी हासिल कर लाभान्वित होना सुनिश्चित
करें।