Site icon NewSuperBharat

सेना में खुली भर्ती 1 नवम्बर से

सेना में खुली भर्ती 1 नवम्बर से

हिमाचल के जिला मंडी, कुल्लू और लाहौल.स्पिति के नवयुवकों के लिए भारतीय थल सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर 

मंडी,4 सितम्बर (पुंछी) :

सेना में जाकर देश की सेवा करनेवालो के लिए एक अच्छी खबर है। 3 जिला मंडी , कूल्लू और लाहौल-स्पिति केनवयुवक अगर सेना में जाने का सपना देख रहे तो अब  उनका सपना साकार हो सकता है । मंडीके पड्डल मैदान में सेना की खुली भर्ती  1 नवम्बर से 6 नवम्बर  के बीच होनेजा रही है। जानकारी देते हुए भर्ती निर्देशक कर्नल एम राजाराजन ने बतायाकि इस वार फिर पड्डल मैदान मंडी मे सेना की खुली भर्ती का आयोजनदिनांक  1 से 6 नवम्बर  के बीच किया जायेगा और इस भर्ती में जिलामंडी , कूल्लू और लाहौल-स्पिति के नवयुवक भाग ले  सकेगे। उन्होने बताया कि इस वार भर्ती मेंकेवल सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.)ए सैनिक लिपिक स्टोर कीपर तकनीकीऔर सिपाई फार्मा पद के ही उम्मीदवार भाग ले सकेगे। उन्होने सभी उम्मीदवारोको सूचित किया जाता है कि वो अपना रजिस्टे्रशन ध्यान पुर्वक भरे।रजिस्टे्रशन भरने का 2  सितंबर से 17अक्टूबर के दौरान कर सकते है। उन्होने बताया कि  लिखित परीक्षा 19  जनवरी 2020 को होगी।  

Exit mobile version