सेना की 25 जुलाई को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित

फतेहाबाद / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत
देश में कई जगहों पर भारी बारिश, बाढ़ और कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 25 जुलाई को हिसार मिलिट्री स्टेशन में होने वाली सैनिक (जनरल ड्यूटी), सैनिक (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी) और सैनिक (ट्रेडसमैन) श्रेणी की लिखित परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हिसार मिलिट्री स्टेशन के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि लिखित परीक्षा की नई तिथि बाद में समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित की जाएगी।