Site icon NewSuperBharat

सेना भर्ती कार्यालय मण्डी द्वारा युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती का किया जाएगा आयोजन

शिमला / 12 फरवरी / न्यू सुपर भारत


निदेशक भर्ती शिमला कर्नल तनवीर सिंह मान ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएसके कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 01 मार्च से 12 मार्च, 2021 तक सेना भर्ती कार्यालय मण्डी द्वारा जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि यह भर्ती सैनिक तकनीकी (पुरूष), सैनिक तकनीकी (गोला बारूद परीक्षक) (एसटी) (पुरूष), सैनिक तकनीकी (उड्डयन) (एक्स ग्रुप) (पुरूष) तथा सैनिक तकनीकी (उपचार सहायक) (एनए) (पुरूष) पदों के लिए होगी।


उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं जोकि भारतीय सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मापदण्ड एवं योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा 01 फरवरी, 2021 की अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाईट पर देख सकते हैं। उन्होंने युवाआंे को दलालों, धोखेबाज और नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने की सलाह दी है।

Exit mobile version