एडीआर सेंटर में किशोर न्याय प्रणाली विषय पर सेमिनार का आयोजन

फतेहाबाद / 21 मार्च / न्यू सुपर भारत
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देश अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन डीआर चालिया के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. सविता कुमारी की अध्यक्षता में स्थानीय एडीआर सेंटर में किशोर न्याय प्रणाली विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सीजेएम डॉ. सविता कुमारी ने सेमिनार की विषय वस्तु के बारे में अवगत करवाया।
सीजेएम डॉ. सविता कुमारी ने पीडि़त प्रतिकर स्कीम व किशोर के साथ हो रहे अपराधों के संबंध में उन्हें त्वरित न्याय प्रदान किए जाने के लिए प्रेरित किया। पैनल अधिवक्ता जीएस पन्नू ने न्याय किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण समिति के सामान्य विधि प्रावधानों की जानकारी से उपस्थित प्रतिभागियों को जागरूक किया।
उन्होंने पुलिस की किशोर न्याय अधिनियम की भागीदारी एवं अन्य नियमों के बारे में बताया। इस सेमिनार में जिले भर से पुलिस जांच अधिकारी व अन्य किशोर अभिभावकों ने हिस्सा लिया।