उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला के तीन विकास खण्डों से स्वयं सहायता समूह द्वारा राखियों का स्टाॅल लगाकर की जा रही बिक्री

शिमला / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी रक्षा बंधन त्यौहार के मद्देनजर उपायुक्त कार्यालय परिसर में जिला के तीन विकास खण्डों से स्वयं सहायता समूह द्वारा राखियों का स्टाॅल लगाकर बिक्री की जा रही है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह पुष्प जोत, जय माता कृष्णा एवं प्रगति टुटू विकास खण्ड एवं शिव शक्ति, जय मां लक्ष्मी एवं जय डुम देवता विकास खण्ड बसन्तपुर से तथा उज्जवला स्वयं सहायता समूह विकास खण्ड मशोबरा ने भाग लिया है। इसमें लगभग 20 महिलाओं ने अपने उत्पादों की बिक्री की।
उन्होंने बताया कि स्टाॅल में राखियों के अलावा मास्क, शिरा एवं अन्य हस्त शिल्प सामग्रियों की भी बिक्री की जा रही है। यह बिक्री केन्द्र 11 से 18 अगस्त, 2021 तक लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह द्वारा इस तरह की पहल आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर है।स्वयं सहायता समूह ललिता शर्मा, मीना, शशी, रंजिता, रीता, मनोरमा, मिनाक्षी, पुष्मा आदि शामिल है।