आरसीएच भोटा में सेकंडरी आइसोलेशन सुविधाएं *** मानक प्रोटोकॉल का रखा जा रहा पूरा ध्यानः उपायुक्त ***आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को घबराने की नहीं आवश्यकता
हमीरपुर / 11 अप्रैल / एन एस बी न्यूज़
उपायुक्त श्री हरिकेश मीणा ने कहा कि आरसीएच भोटा को सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है। यहां इससे संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं और लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि आज आरसीएच भोटा में ऊना जिला से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को लाया गया है। यहां पर कोरोना संक्रमण से संबंधित मानक प्रॉटोकाल का पूरा पालन किया जा रहा है। अस्पताल में डॉक्टरों व सहायक स्टाफ को ऐसे मामलों की देखभाल के लिए पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया गया है। ऐसे में आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
उपायुक्त ने स्वयं भी देर शाम भोटा पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है और आवश्यक दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग व अन्य संबंधितों को जारी किए। उन्होंने कहा कि इस परिसर को दिन में तीन बार सेनिटाईज किया जाएगा और स्वच्छता, निश्चित दूरी सहित सभी सावधानियों व मानकों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। यहां तैनात स्टाफ के ठहरने के लिए भोटा स्थित निजी होटल हिल साईड को अधिग्रहित किया गया है। पीपीई सहित सुरक्षा उपकरण व अन्य सभी सुविधाएं भी उन्हें उपलब्ध करवाई गई हैं। यहां पर सुरक्षा इत्यादि के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे बिल्कुल न घबराएं और सरकार तथा प्रशासन को सहयोग बनाए रखें।