नारायणगढ़ / 4 मई / न्यू सुपर भारत
नगरपालिका द्वारा आज सफाई कर्मीयों, फायर स्टेशन में कार्यरत स्टाफ को एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा के हाथों से मास्क, सैनिटाइजर वितरित किये गये। कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु के संस्कार पर कार्यरत कर्मचारियों को भी पी.पी.ई. किट, मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये गये।
एसडीएम ने फ्रंट लाईन पर कार्यरत सभी कर्मचारियों की प्रंशसा करते हुए उनका उत्साह बढाया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी वेव का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है। इसलिए सभी फ्रंट लाईन कर्मचारी/अधिकारी अपनी डयूटी का निर्वहन करते हुए पूरी सावधानी बरते और लोगों को भी कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मीयों का कार्य कोविड-19 की प्रथम वेव के दौरान भी गत वर्ष बेहद सराहनीय रहा है और उसी प्रकार वर्तमान समय में भी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखें और लोगों को भी बताये कि वे भी स्वच्छ वातावरण बनाये रखने में अपना सहयोग करें।
लोगों को बताये कि वे कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहने, हाथों को नियमित रूप से साबुन/पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। लोकडाउन के दौरान घरों से बाहर न निकले। सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पालन कर सरकार व प्रशासन का सहयोग करें। नगरपालिका सचिव गुलशन कुमार ने बताया कि इससे पूर्व भी नगरपालिका द्वारा फ्रंट लाईन पर कार्यरत कर्मचारियों को पी.पी.ई. किट, मास्क , सैनिटाइजर, जूते, साबुन व तेल समय-समय पर दिये गये है।