नारायणगढ़ / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत
दिव्यांगजनों व निराश्रित, बेसहारा, भिक्षावृति, बाल श्रम जैसी परिस्थितियों में रह रहे बच्चों के लिए लगाये गये शिविर का एसडीएम सलोनी शर्मा ने निरीक्षण किया और वहां पर अपना कार्य करवाने आये लोगों से बातचीत की। उन्होंने दिव्यांगजनों से बाचतीत के दौरान बताया कि यूडीआईडी कार्ड बनाया जाना बेहद जरूरी है। इसी कार्ड के माध्यम से उन्हें आगे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
इसी प्रकार जो बच्चे स्ट्रीट सिचुएशन में रह रहे है, ऐसे बच्चों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाए इसके लिए यह शिविर आयोजित कर उनके आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोडऩा है। बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा 13 से 15 जुलाई तक तीन द्विसीय शिविर का आयोजन राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में किया गया है।
उन्होंने शिविर में स्टॉल पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को निरीक्षण के दौरान कहा कि शिविर में उनके पास कार्य करवाने ऐसे लोग आएगें जो कम पढे लिखे या अशिक्षित है ऐसे लोगों को आराम से समझाये और उनका कार्य करें।
एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम/राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में आने वाले लोगों को जानकारी देने तथा एनीमिया बारे भी जागरूक करने व एचबी चैक करने के एसएमओं को निर्देश दिये। इसके साथ ही कांउसर भी तैनात किया जाए। जोकि बच्चों के स्वास्थ्य सम्बंधी कांउसलिंग करें।
उन्होने प्रत्येक स्टाल पर जाकर कितने प्रार्थियों ने किस-किस कार्य के लिए अपना पंजीकरण करवाया है, उसकी भी जानकारी हासिल की। उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर के तहत जिला समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण विभाग, समग्र शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 और 15 जुलाई को भी यहां पर शिविर का आयोजन किया जायेगा।
एसडीएम सलोनी शर्मा ने जिला रैडक्रॉस सोसायटी की ओर से एमआर किट (मैंटल रिटायडेशन किट ) एक बच्चे को व्यक्तिगत विकास के लिए दी तथा शिविर में जो भी बच्चे आये उन्हें रैडक्रॉस सोसायटी की ओर से रिफरशमैंट भी वितरित की।
बाल संरक्षण अधिकारी ममता रानी ने बताया कि एसईसीसी वर्ष 2011 की सूची में जिनके नाम है केवल उन्हीं 18 वर्ष तक के ही बच्चो के आयुष्मान कार्ड से सम्बंधित कार्य शिविर में किये जाएगें। शिविर में दिव्यांगजनों के लिए स्वावलम्बन कार्ड (यूडीआईडी) कार्ड बनाये जाएगें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के असिस्टैंट तरसेम कुमार ने बताया कि यदि किसी दिव्यांग के पास सिविल सर्जन बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र नहीं है या 3 वर्ष से अधिक पुराना मैडिकल प्रमाण पत्र है तो उनका शिविर में ही 14 जुलाई को भी रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और 15 जुलाई को शिविर में ही मैडिकल बोर्ड द्वारा उनका मैडिकल किया जाएगा। बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र अनुसार ही उनका यूडीआईडी कार्ड बन जाएगा।
नया यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाईन करने हेतू निम्र दस्तावेज होना अनिवार्य है- जिनमें सिविल सर्जन बोर्ड द्वारा जारी मैडिकल प्रमाण पत्र जोकि 3 वर्ष से अधिक पुराना न हो तथा दिव्यांगता 40 प्रतिशत से अधिक हो। आधार कार्ड की प्रति। परिवार पहचान पत्र की प्रति तथा रिहायशी प्रमाण पत्र की प्रति।
भारत विकास परिषद व महर्षि कश्यप नव जवान सभा नारायणगढ, जिला युवा शक्ति संगठन, रेलवे चाईल्ड लाईन, चाईल्ड लाईन अम्बाला सहित अन्य संस्थाओं द्वारा भी शिविर के सफल आयोजन में सहयोग किया गया। डेहा बस्ती, अनाज मण्डी, बागडी समुदाय के डेरे तथा शिव कलोनी, कक्ड़माजरा तथा कालाआम्ब आदि क्षेत्र जहां पर प्रवासी मजदूर आदि रहते है
उन्हें इस शिविर के बारे में जानकारी देकर उनका सर्वे भी किया गया। डीएलएसए तथा चाईल्ड लाईन द्वारा शिविर में आये लोगों को विभिन्न बच्चों से सम्बंधित विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी गई। रेलवे चाईल्ड लाईन से जसवीन्द्र सिंह तथा चाईल्ड लाईन अम्बाला से अजय कुमार द्वारा भी सर्वे कर बच्चों को यहां लाने में सहयोग किया गया।
जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा शिविर में हेयरिंग ऐड के लिए एक तथा व्हील चेयर के लिए दो लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।
शिविर के दौरान 317 प्रार्थियों ने अपने कार्यों के लिए पंजीकरण करवाया जिनमें आधार कार्ड के लिए 120, आयुष्मान कार्ड के लिए 87 ने जानकारी प्राप्त की, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 3, परिवार पहचान पत्र के लिए 9, आरबीएसके 34, समग्र शिक्षा योजना के तहत 44 ने, दिव्यंाग यूडीआईडी कार्ड के लिए 40 ने,
2 प्रार्थियों ने हेयरिंग ऐड व एक व्यक्ति ने व्हील चेयर के लिए व बैशाखी के लिए 4 लोगों ने, 0 से 6 साल तक के 60 बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र से जोडऩे के लिए पंजीकरण किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 36 बच्चों एवं लोगों को नि:शुल्क आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम आदि की दवाईयां दी गई।
इस अवसर पर तहसीलदार दिनेश सिंह, नायब तहसीलदार संजीव कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुमन, बाल संरक्षण अधिकारी ममता रानी, बाल कल्याण समिति सदस्य रेखा शर्मा, प्रोफेसर संजीव कुमार, सीडीपीओं मीक्षा रंगा, एसएमओं डॉ. संजीव सिद्धु, समाज कल्याण विभाग से असिस्टैंट तरसेम कुमार,
भारत विकास परिषद से भूपेन्द्र कपूर, महार्षि कश्यप नव जवान सभा से चेतन, विकास, सतीश, जिला युवा शक्ति संगठन से सोहन लाल, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यक्रम अधिकारी मनोज सैनी, डॉ. नीतिश शर्मा, डॉ. हरप्रीत, डॉ. नीतिका, डॉ. प्रिया सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।