Site icon NewSuperBharat

खंड स्तरीय बैठक में एसडीएम ने की महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा

हमीरपुर / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत

बाल विकास परियोजना हमीरपुर के अंतर्गत कार्यान्वित की जा रही महिला एवं बाल विकास की विभिन्न योजनाओं की खंड स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था, पूरक पोषाहार योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना और कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

एसडीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 बैठक में सीडीपीओ बलवीर सिंह बिरला ने इन योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बीडीओ अस्मिता ठाकुर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version