Site icon NewSuperBharat

भोरंज में एसडीएम ने की गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता

भोरंज / 26 जनवरी / न्यू सुपर भारत

मिनी सचिवालय भोरंज में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, जिसमें एसडीएम स्वाति डोगरा ने झंडा फहराया कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और पुलिस के जवानों तथा जवाहर नवोदय स्कूल के एनसीसी कैडेटों के मार्चपास्ट की सलामी ली। तहसीलदार मित्र देव ने मुख्य अतिथि को शॉल एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया।एसडीएम स्वाति डोगरा ने गणतंत्र दिवस पर देश के प्रति आम नागरिकों के कर्तव्य के बारे में बताया।

उन्होंने शहीद अंकुश ठाकुर के परिजनों को सम्मानित किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एसडीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रोशन लाल, महासचिव किशोरी लाल, चमन लाल शर्मा, व्यापार मंडल तरक्वाड़ी के प्रधान रवि बनियाल, सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version