Site icon NewSuperBharat

एसडीएम ने तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

ऊना / 04 अगस्त / न्यू सुपर भारत

एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल ने आज तहसील कार्यालय, ऊना व उप-तहसील कार्यालय मैहतपुर को औचक निरीक्षण किया और विभागीय रिकॉर्ड की जांच कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।इस दौरान एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने विशेष रुप से अधिक मूल्य वाली सेल डीड का आकलन किया।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भूमि और निर्मित भवनों के मूल्यों को सही और सटीक आकलन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ऐसी सेल डीड्स जिनमें गलत तथ्य और सर्किल रेट दर्शाए गए थे, उन मामलों को पुनः आकलन कर नियमानुसार रिकवरी के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियों को भूमि और भवन की सड़क से दूरी मापने के निर्देश भी दिए।

Exit mobile version