May 2, 2025

एसडीएम ने की कोरोना कफ्र्यू की अनुपालना की समीक्षा

0

भोरंज / 11 मई / न्यू सुपर भारत

एसडीएम राकेश शर्मा ने भोरंज उपमंडल के बाजारों का निरीक्षण किया तथा वहां कोरोना कफ्र्यू के नियमों की अनुपालना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उपमंडल में कोरोना कफ्र्यू की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।


 एसडीएम ने सभी पंचायत प्रधानों और सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लें तथा कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अपना सहयोग दें। होम आइसोलेशन और मिनी कंटेनमेंट जोन के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें।

विशेषकर, कोेरोना प्रभावित बाहरी राज्यों एवं शहरों से आए लोगों पर भी नजर रखें। एसडीएम ने कहा कि पंचायत प्रधानों और सचिवों को अगर कोरोना कफ्र्यू के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने में कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो वे पुलिस की मदद भी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *