May 2, 2025

एसडीएम ने दिलाई नो मास्क नो सर्विस की शपथ

0

मंडी / 20 जुलाई / न्यू सुपर भारत

एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने दुकानदारों से आहवान किया कि वे नो मास्क नो सर्विस को सख्ती से लागू करें । वे आज व्यापार मंडल, ओटो व टैक्सी यूनियन तथा होटलियर एसोसियेशन के पदाधिकारियों के साथ कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों पर बैठक कर रही थी । उन्होंने संभावित तीसरी लहर की आशंका को लेकर किए जाने वाली व्यवस्था व बचाव बारे भी विचार विमर्श किया।


उन्होंने सभी पदाधिकारियों से मास्क व उचित दूरी की व्यवस्था को कायम रखते हुए अपना कारोबार चलाने का आहवान किया । उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी नो मास्क नो सर्विस सेवा के बारे लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया ।


उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा कोविड के बारे में लोगों में और जागरूकता लाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने पर जोर दिया जा रहा है ।


इस अवसर पर एसडीएम ने सभी पदाधिकारियों को नो मास्क नो सर्विस की शपथ भी दिलाई ।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश महेन्द्रु तथा अन्य पदाधिकारियों ने एसडीएम को सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *