टोहाना / 24 मई / न्यू सुपर भारत
उपमंडलाधीश गौरव अंतिल ने कैंची चौक टोहाना में जरूरतमंद लोगों को फेस मास्क वितरित किए और कोविड-19 संक्रमण से बचाव बारे जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को संक्रमण से बचाव के लिए कोविड सोशल बिहेवियर प्रोटोकॉल की पालना करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे कहीं भी एक साथ ना बैठें और एक साथ बैठकर ताश ना खेलें और ना ही हुक्का पिएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक फेस मास्क पहनने, सामाजिक दूरी की पालना करें और बार-बार अपने हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से धोते रहें।
इस दौरान एसडीएम गौरव अंतिल और डीएसपी बिरम सिंह ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि बचाव उपायों की कड़ाई से पालना करें।
उन्होंने कहा कि आमजन भी इस महामारी से निजात पाने के लिए अपने घरों में रहकर पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करें। बिना किसी कारण घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे कोरोना बीमारी की गंभीरता को समझते हुए इससे बचाव के उपायों की स्वेच्छा से पालना करें और जो भी सरकार व प्रशासन की ओर से हिदायतें दी जाती हैं, उनका अनुसरण करें।
उन्होंने संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा वैक्सिीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी है और किसी तरह का इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसलिए नागरिक बिना किसी भय व संकोच के वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं।