दुकान के बाहर खड़ी की हुई स्कूटी हुई चोरी ,पुलिस में पहुंची शिकायत ।

chori
फतेहपुर / रीता ठाकुर
उपमंडल फतेहपुर के ब्यस्त कस्बा रैहन से बीती शाम दुकान से बाहर खड़ी की हुई स्कूटी के चोरी होने की जानकारी लगी है ।जानकारी अनुसार रैहन स्थित स्टेडियम के सामने काका करियाना स्टोर के समक्ष दुकानदार ने अपनी स्कूटी खड़ी की हुई थी ।जिसे बीती शाम कोई चुरा कर ले गया ।जिसकी शिकायत स्थानीय दुकानदार ने पुलिस चौकी रैहन दे दी है ।वहीं चौकी प्रभारी हंस राज ने बताया बाजार से एक स्कूटी चोरी होने की शिकायत पुलिस के पास आई है ।पुलिस ने शिकायतकर्ता को चौकी बुलाया हुआ है ताकि आगे की छानबीन जारी रखी जा सके ।बताया जा रहा है स्कूटी को जिसने चुराया है बो पास ही दुकान पर लगे सीसीटीबी कैमरे में कैद हो गया है ।