ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने स्वच्छ्ता का पढ़ाया पाठ ।

स्बच्छता बनाये रखने का प्रण लेते प्रशिक्षु बच्चे ।
फतेहपुर / रीता ठाकुर
ब्लॉक कॉर्डिनेटर फतेहपुर संजय पाटिल ने मोबाइल एप के जरिये स्बच्छता पर छेड़े अभियान के तहत गबर्नमेंट कालेज रे ,गबर्नमेंट कालेज देहरी ,गबर्नमेंट आई टी आई धमेटा ,प्रोग्रेसिब गर्लज एकेडमी धमेटा में प्रशिक्षुओं को स्बच्छता के प्रति जागरूक किया ।साथ ही अपना आस पड़ोस स्बच्छ रखने का प्रण दिलबाया ।इस मौके पर बिभागीय कर्मी भी उपस्थित रहे।