Site icon NewSuperBharat

स्वच्छ हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम किया आयोजित

शिमला / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत

स्वच्छ हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल अभियान के तहत जिला में पर्यटन विभाग के तहत कुफरी, फागू क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह जानकारी निरीक्षक होटल दलीप ठाकुर ने दी।

उन्होंने बताया कि अभियान के दूसरे दिन कुफरी में स्ट्रलिंग रिजोर्ट ट्वीन टावर, स्नो व्यू, गलू हिल रिजोर्ट, वूड पैकर, स्नो किंग रिट्रिट व हिमालयन रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने इस अभियान में भाग लिया जबकि फागू में हिमालयन हाईट्स, शर्मा होम स्टे, अमन होम स्टे तथा वूड विस्ता रिजोर्ट के प्रबंधकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग विभिन्न होटलों के 45 कर्मचारी व संचालक इस अभियान में शामिल हुए।

Exit mobile version