Site icon NewSuperBharat

स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय तथा नगर निगम व ग्रामीण स्तरों पर पंचायतें एवं जिला के विकास खण्ड अधिकारी भी स्वच्छता करें सुनिश्चित

शिमला / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत

स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय तथा नगर
निगम व ग्रामीण स्तरों पर पंचायतें एवं जिला के विकास खण्ड अधिकारी भी
स्वच्छता सुनिश्चित करें। यह बात आज जिला परिषद अध्यक्ष चन्द्र प्रभा
नेगी ने बचत भवन शिमला में आयोजित स्वच्छ हिमाचल अभियान बैठक की
अध्यक्षता करने के उपरांत कही।


उन्होंने बताया कि स्वच्छ हिमाचल अभियान 9 से 15 अगस्त, 2021 तक
कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने जिला के उपमण्डलाधिकारी तथा खण्ड
विकास अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से भी अपने-अपने
क्षेत्र में तथा पंचायत के प्रतिनिधियों से इस अभियान को पूर्ण करने का
आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने पंचायतों के गांवों मंे प्राकृतिक
जल स्त्रोतों तथा संबंधित पंचायतों में झाड़ियों को काटना व नालियों को
स्वच्छ रखना भी सुनिश्चित करें।


उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने स्कूलों
में स्वच्छता पर सलोगन तथा पेंटिंग प्रतियोगिता करवाएं।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनेे-अपने क्षेत्रों में किए गए कार्यों की
प्रतिदिन की फोटो तथा किए गए कार्यों की रिपोर्ट परियोजना अधिकारी
डीआरडीए को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने
वालों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सम्मानित भी किया जाएगा।


इस दौरान परियोजना अधिकारी डीआरडीए ने स्वच्छ हिमाचल अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक कमल वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना
चौहान, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा, उप-निदेशक उच्च शिक्षा अशोक शर्मा,
उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा भाग चंद चौहान, नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी
चेतन चौहान, जिला कल्याण अधिकारी राकेश चौहान तथा विभिन्न विभागों के
अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version