धरती बचाओयात्रा व नगर कीर्तन का ऊना शहर में किया भव्य स्वागत

ऊना में धरती बचाओ यात्रा व नगर कीर्तन का स्वागत करते हुए बाबा सरबजोत सिंह बेदी व उपस्थित अन्य।
धरती बचाओयात्रा व नगर कीर्तन का ऊना शहर में किया भव्य स्वागत

ऊना / 15सितंबर/ एनएसबी न्यूज़ :
गुरू नानकदेव जी के 550 वें प्रकाश दिवस को समर्पित विशाल नगर कीर्तन वधरती बचाओ यात्रा का ऊना में पहुंचने पर गुरू नानक देव जी के वंशज बाबा सरबजोत सिंह जी बेदी की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी को रूमाला भेंट कियागया व पांच प्यारों व निशानची साहिब को सिरोपा भेंट सम्मानितकिया गया। इस अवसर पर बाबा सरबजोत सिंह बेदी द्वारा पर्यावरणके प्रति जागरूक करने के लिए ग्रीन गंगा लहर जीरकपुर की तरफ से चलाई जा रही लहर की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरूनानक साहिब जी ने हमें कुदरत से प्रेम करना सिखाया है। ग्रीनगंगा लहर के प्रबंधकों द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण बचाओलहर लोगों के लिए गुरु नानक साहिब जी का सच्चा संदेश है।जिसके लिए बाबा मनजीत सिंह, बाबा गुरदेव सिंह मुखी तरना दलबधाई के पात्र हैं। इससे पहले नगर कीर्तन का हिमाचल केप्रवेश द्वार मैहतपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इसअवसर पर बाबा अमनदीप सिंह, बाबा सुरिन्द्र सिंह, बाबाप्रीतपाल सिंह, बाबा बलविन्द्र सिंह, गुरू नानक मिशन संस्था केमहासचिव हरपाल सिंह कोटला, परमजीत सिंह, जोग्मान सिंह,गोपाल सिंह, अमरजीत सिंह, दलवीर सिंह, सुखविन्द्र सिंह, बलविन्द्रसिंह, इकबाल सिंह, रक्षबीर सिंह, सतनाम सिंह व महिन्द्र सिंहसहित अन्य मौजूद रहे।