ऊना / 14 सितंबर / न्यू सुपर भारत
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने गत दिवस राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक चड़तगढ़ में लगभग पौने तीन लाख लागत के कबड्डी के मैट प्रदान किdए। सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में खेल गतिविधियो को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेलो के मैट और खेल सामग्री प्रदान की जा रही है। इसी के तहत रावमपा बाल चड़तगढ़ में भी मैट प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश मे खेल सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियमों का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। खेल गतिविधियां न केवल शारीरिक मजबूती प्रदान करती हैं बल्कि स्वास्थ्य उत्तम रखने में भी सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 16 लाख रुपये व्यय करके स्कूल में दो हाॅल का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा गांव में लोगों की सुविधा के लिए बाल्मीकी सामुदायिक भवन का लोकापर्ण भी किया गया है।
सत्ती ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए सभी को अपनी सहभागिता दर्ज करनी चाहिए। मास्क का प्रयोग, निर्धारित सामाजिक दूरी के मानकों सहित अन्य सुरक्षा उपायों का सख्ती से अनुपालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन अभियान में भी आगे आकर वैक्सीन लगवाएं ताकि स्वयं और अपने परिवार सहित समाज को इस बीमारी से बचा सकें। इस अवसर पर एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा, मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, चड़तगढ़़ पंचायत प्रधान सतपाल ऐरी, खादी बोर्ड निदेशक सागर दत्त, उपप्रधान भूषण दत्त,
एसएमसी प्रधान शमशेर सिंह, विजय राणा, राजिंदर भारद्वाज, प्रधानाचार्या वंदना डडवाल, मानव कल्याण समिति के संयोजक संजीव सोनी, एडीपीओ अनिल शर्मा, प्रवक्ता जीवन सांख्यान,अजय शर्मा, संजीव सहोड़, नीरज कुमार,पंकज परनोलिया, वीरेंदर कुमार, दिलीप कुमार, मंजीत सिंह, विनय शर्मा, कुमारी सुमन, उमा देवी, मंजू देवी , आरती शर्मा, पूनम देवी,शालिनी गुप्ता, सविता शर्मा, विजय कुमार प्रिंसिपल बड़हर विजेंदर सिंह,प्रवीण कुमार,कुलवंत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।